अपना दल एस में शामिल हुए पंकज तिवारी
अपना दल के जिला अध्यक्ष श्री अविनाश पटेल जी की अगुवाई में अपना दल की सदस्यता ग्रहण किये पंकज तिवार,
श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे साथ राजीव तिवारी और प्रमोद पांडेय अपना दल परिवार में शामिल होकर पार्टी के नैतिक विचारों पर चल कर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीदी अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशानुसार पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता रहूंगा जनपद सुलतानपुर में जिला अध्यक्ष जी के कार्यों को देख कर मैंने भी अपना दल की सदस्यता को ग्रहण किया आदरणीय जिला अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से पार्टी के हित में अनवरत कार्य करता रहूंगा।
इस मौके पर बिधि मंच के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश पटेल महिला जिलाध्यक्ष गायत्री यादव जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल राहुल सोनकर विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण पटेल अतुल मिश्र स्वामीनाथ वर्मा राजेश वर्मा जिला सचिव शिव लाल यादव युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा प्रधान सोएब आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल

where can i buy priligy Human tissues were received from the University of Kansas Medical Center Biorepository HSC 5929
With a bang, a large hole was smashed into the wall lined with logs hugged by one person buy clomid india