*बदलापुरCHC के नए अधीक्षक होंगे डॉक्टर अरविंद कुमार पांडे*
*1994 में उनके साहसिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति द्वारा दिया जा चुका है राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार*
*********************
*संवाद -शिवपूजन मिश्रा*
बदलापुर सीएचसी(CHC)के नए डॉक्टर 1994 में तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के हाथों सम्मानित डॉक्टर अरविंद कुमार पांडे ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है ।पूर्व में तैनात अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे के प्रशिक्षण पर जाने के बाद सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने अस्थाई रूप से कार्यवाहक चिकित्साधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार यादव को नियुक्त किया था जहां अब शासन के आदेश पर नए अधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार पांडे को यह जिम्मेदारी दी गई है। डॉक्टर पांडे चिकित्सा क्षेत्र में एक अच्छा खासा अनुभव रखते हैं उनके पदभार ग्रहण करने की खबर लगते ही क्षेत्रीय जनों में खुशी की लहर दौड़ गई।