*जौनपुर में 122 दिवसीय आध्यात्मिक जन जागरण* “बरसात होने के बावजूद बाबा जय गुरुदेव के शिष्य पंकज जी महाराज के सत्संग को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़”
प्रेम शर्मा
जौनपुर:बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द ग्राम सभा में 122 दिवसीय शाकाहार, सदाचारी, मद्यपान निषेध, आध्यात्मिक जन जागरण कार्यक्रम चल रहा था|

महाराज जी ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी भूखा व्यक्ति घर आए तो अपनी समर्थ के अनुसार उनकी सेवा करनी चाहिए| उन्होंने सत्संग प्रेमियों को थोड़ा समय निकालकर भगवान का भजन करने की सलाह दी| महाराज जी ने सरल साधना का मार्ग भी बताया|
खचाखच भरे पंडाल में अमृत मयी कथा की शुरुआत हुई, महाराज जी ने गुरु और राम नाम की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि कलयुग में केवल राम का नाम लेकर ही प्राणी भवसागर को पार कर सकता है उन्होंने उपस्थित भक्तों को शाकाहारी बनने और जीव हत्या को छोड़कर सन्मार्ग पर चलने के बारे में विस्तार से उपदेश दिया।
कार्यक्रम के बाद गुरु भक्तों ने पंकज जी महाराज से आशीर्वाद लिया और “जय गुरुदेव महाराज जी” की चरण पादुका को स्पर्श करके आशीर्वाद लिया| प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोग अपने गंतव्य को रवाना हुए| इस अवसर पर अध्यक्ष संगत ऋषि देव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ गणेश विश्वकर्मा, अध्यक्ष राम अग्रवाल प्रजापति, श्रीनाथ यादव, शिवराज सिंह, हीरालाल धाकड़ (चित्तौड़गढ़) श्री गुप्तेश्वर नाथ शुक्ला, श्रीनाथ ट्रेडिंग एंड कंपनी के प्रो• सतीश चंद्र मोर्य, श्री सुनील कुमार जायसवाल, वीरेंद्र सिंह चौहान (रारी कला), अजय पांडेय (पत्रकार)और बहुत से संगत प्रेमी उपस्थित थे|