*बाबा जयगुरुदेव सत्संग स्थल जमऊपट्टी रतासी में भक्तों का उमड़ा विशाल जन सैलाब*
*सड़कों पर भक्तों का लगा रहा ताता*
*********************
संवाद -शिवपूजन मिश्रा
सिगरा मऊ थाना क्षेत्र के रतासी जमऊपट्टी ग्राम पंचायत में सिगरामऊ थाने की नवनिर्मित पुलिस चौकी के सामने बाबा जय गुरुदेव के शिष्य पंकज महाराज का सत्संग आयोजित कार्यक्रम समय 12:00 बजे उनके अनुयायियों की पूजा आरती के बाद एक विशालजन समुदाय की उपस्थिति में
खचाखच भरे पंडाल में अमृत मयी कथा की शुरुआत हुई, महाराज जी ने गुरु और राम नाम की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि कलयुग में केवल राम का नाम लेकर ही प्राणि जन भवसागर को पार कर सकता है उन्होंने उपस्थित भक्तों को शाकाहारी बनने और जीव हत्या को छोड़कर सन्मार्ग पर चलने के बारे में विस्तार से उपदेश दिया।
