*बाबा जयगुरुदेव सत्संग स्थल जमऊपट्टी रतासी में भक्तों का उमड़ा विशाल जन सैलाब*

*बाबा जयगुरुदेव सत्संग स्थल जमऊपट्टी रतासी में भक्तों का उमड़ा विशाल जन सैलाब*

*सड़कों पर भक्तों का लगा रहा ताता*
*********************
संवाद -शिवपूजन मिश्रा

सिगरा मऊ थाना क्षेत्र के रतासी जमऊपट्टी ग्राम पंचायत में सिगरामऊ थाने की नवनिर्मित पुलिस चौकी के सामने बाबा जय गुरुदेव के शिष्य पंकज महाराज का सत्संग आयोजित कार्यक्रम समय 12:00 बजे उनके अनुयायियों की पूजा आरती के बाद एक विशालजन समुदाय की उपस्थिति में

खचाखच भरे पंडाल में अमृत मयी कथा की शुरुआत हुई, महाराज जी ने गुरु और राम नाम की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि कलयुग में केवल राम का नाम लेकर ही प्राणि जन भवसागर को पार कर सकता है उन्होंने उपस्थित भक्तों को शाकाहारी बनने और जीव हत्या को छोड़कर सन्मार्ग पर चलने के बारे में विस्तार से उपदेश दिया।

खासियत यह रही की लगभग ढाई घंटे चले सत्संग स्थल से कोई भी भक्त जन अपना स्थान छोड़कर नहीं हिले। सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी भीड़ देखते हुए सिगरामऊ पुलिस के जवान प्रभारी निरीक्षक गजानन चतुर्वेदी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर धुरंधर व सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद के की देखरेख में पूरी तरह चौकस रहे। महिला आरक्षी भी अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह तैनात रही। कार्यक्रम स्थल पर प्रसाद वितरण व विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *