*मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एंटी रोमियो टीम ने छात्रों को किया जागरूक*
*राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज सिंगरामऊ में बालिकाओं को दी गई सुरक्षा व कानूनों की जानकारी*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
थाना सिंगरामऊ, जनपद जौनपुर के अंतर्गत आज दिनांक 01 नवंबर 2025 को राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज में प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतजर के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत उनकी सुरक्षा, आत्मरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
टीम द्वारा छात्रों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई — पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, 108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, तथा साइबर अपराध की शिकायत हेतु नंबर 1930।

साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे — विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान, और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान एंटी रोमियो टीम ने लैंगिक समानता और महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी दी तथा हाल ही में लागू नए कानूनों से भी छात्रों को अवगत कराया।
एंटी रोमियो टीम ने सभी छात्रों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की समस्या या असुरक्षा की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
