*प्रतापगढ़ में प्रशासन द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे होटलों पर बड़ी कार्यवाही दर्जन भर शील*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले भर में 60 होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे करीब एक दर्जन होटलों को सील कर दिया गया।कुंडा थाना क्षेत्र में बाला जी और जायका समेत 4 होटलों को सील किया गया।
वहीं शहर में कान्हा, श्याम और कृष्णा समेत 4 अन्य होटलों को भी बंद करवाया गया। यह कार्रवाई एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में की गई।अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया कि जिले में कई होटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे थे। इन होटलों में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे थे। प्रशासन की यह कार्रवाई ग्रैंड होटल में हुई मारपीट की घटना के बाद की गई। दो दिन पहले एक होटल में एक लड़की को लेकर विवाद हुआ था। लड़की पक्ष के लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी। जांच में सामने आया कि होटल में बिना किसी जांच-पड़ताल के कमरे दिए जा रहे थे। शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी होटलों के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिकारियों ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
