*नवनिर्मित नौरंगाबाद (रामनगर) विद्युत उपकेंद्र के फीडर से संचालन शुरू, क्षेत्रीय जनों में खुशी की लहर, लो वोल्टेज से मिलेगी निजात*

*********************

*संवाद -शिवपूजन मिश्रा*

 

बदलापुर क्षेत्र के नौरंगाबाद (रामनगर) में बदलापुर विधायक श्री रमेश मिश्रा के प्रयास से बन रहे नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र पर संचालन शुरू हो गया है

आसपास के क्षेत्र में बरसों से चरमराई विद्युत व्यवस्था पुनः बहाल हो गई है। नवनिर्मित बने नौरंगाबाद (रामनगर )फीडर ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उक्त फीडर पर लगे उपकरणों का क्षेत्रीय जनों तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर विद्वान पिंटू मिश्रा के मंत्र उच्चार के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया, शंखनाद की गूंज होते ही घरों में रोशनी जगमगा उठी, लोगों ने जय श्री राम तथा जय मां लक्ष्मी जी के नारे लगाए। वहीं लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को सही वोल्टेज मिलने से खुशी की लहर दौड़ गई। लाइनमैन हौसला ने बताया कि रतासी फीडर पर लोड बहुत था आए दिन तार कट कर गिर रहे थे,जो अब दो भागों में बट जाने से दोनों क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। उपस्थित लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों तथा विधायक रमेश मिश्रा को सहृदय धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *