*अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने लिया शवको कब्जे में*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
चंदवक थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से स्कूल से घर वापस लौट रही छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के जमुनी बार गांव निवासी राष्ट्रीय विद्या मंदिर स्कूल की कक्षा 9 की 16 वर्षीय छात्रा निशा वर्मा स्कूल से घर वापस लौट रही थी कि चंदवक गाज़ीपुर रोड पर नारेपुर पुलिया के पासअनियंत्रित ट्रक संख्या (यूपी 65 एचटी 4377) ने उसे बुरी तरह कुचल दिया।हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया, घटना की सूचना पर चंदवक थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव तथा ट्रक चालक को कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गए है। पिता प्रमोद वर्मा व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना जौनपुर-औडींयार मार्ग पर नाले के समीप की है। निशा स्कूल से पढ़कर साइकिल से अपने घर जमुनी बारी जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
चंदवक थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले