*जनवारी नाथ में बाबा कौसल दास की अगुआई में लगाया बेल वृक्ष*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
बाबा जनवरी नाथ में चार बेल के वृक्ष बाबा ने अपनी कुटी में लगाया जिससे मंदिर परिसर में आने वाले गाय भैंस वा

यादव जो क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात हैं संतोष कुमार सिंह रिंकू राकेश गिरी ने भी माँ के नाम एक पेड़ लगाया और उसे पेड़ की रक्षा का भी जिम्मा लिया जिम्मा महज इसलिए लिया क्योंकि शब्द यह जुड़ा हुआ है की एक वृक्ष मां के नाम मां सब की प्रिय होती है
कम से कम हम भोलेनाथ के दरबार में इस सावन के मौके पर एक वृक्ष अपने नाम लगाकर
उसकी देखरेख करेंगे जिससे हम इसी बहाने मां को याद कर सके और उसकी देखरेख कर सकें इससे पहले भी 5 जून को जो 5 पेड़ लगाए गए थे
उसकी देखरेख भी रिंकू संतोष कुमार सिंह बाबा कौसल दास जितेंद्र श्रीवास्तव डॉ अशोक कुमार वर्मा राकेश गिरी ने गंभीरता से देखरेख की जिसके कारण समस्त पेड़ प्रफुल्लित अवस्था में आज भी हैं जो जनवारी नाथ प्रांगण की शोभा बढ़ाने में मौजूद हैं