*प्रतापगढ/थाना आसपुर देवसरा/गौहानी गांव में घायल अधेड़ की इलाज के अभाव में घर पर हुई मौत परिजन लग रहे हत्या का आरोप*

आसपुर देवसरा। गंभीर रूप से घायल अधेड़ की इलाज के अभाव में मौत हो गई। परिजन गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
अनिल मिश्र
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव निवासी रंजीत उर्फ नन्हे वर्मा उम्र 50 वर्ष पुत्र माता दिन सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे बाजार से मछली लेकर घर आ रहा था।
गौहानी चौराहे पर जब वह मछली लेकर पहुंचा तो छोटे भाई बाल मुकुंद मिल गया । उसे मछली देकर घर भेज दिया। वह कुछ देर बाद घर आने की बात कही थी। आरोप है कि रात करीब 9 बजे गांव का एक व्यक्ति उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे घसीटते हुए उसके घर छोड़ने जा रहा था तो शोर शराबे पर लोग दौड़े तो वह उसे छोड़कर भाग गया। रात में उसे इलाज के लिए सीएचसी अमरगढ़ ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। पैसे के अभाव के चलते भाई बाल मुकुंद इलाज के लिए ले जाने के बजाय उसे घर लेकर चला आया। जहां पर मंगलवार को दिन में करीब दो बजे उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है एक बेटा राकेश कुमार वर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हैदराबाद रहता है रंजीत उर्फ नन्हे छोटे भाई बालमुकुंद के साथ खाना पीना खाता था। घटना की जानकारी होने पर आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संतोष सिंह पट्टी कोतवाल आलोक कुमार के साथ भारी फोर्स गांव में पहुंची हुई है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक शव दरवाजे पर ही था। गांव वालों की भारी भीड़ जमा नजर आई।