*बारहसिंघा का बच्चा पहुंचा मकसूदन गाँव खाकी बाबा की कुटी*
अशोक कुमार वर्मा लम्भुआ सुल्तानपुर
मकसूदन खाकी बाबा की कुटी में कल 8:30 बजे बारासिंघा हिरण पाया गया पूरा गांव देखने के लिए भीड़ लग गई मौके पर मौजूद पिंटू सिंह मनोज सिंह राम जग चौरसिया बुझावल महेंद्र कनौजिया विजय कनौजिया आदि मौजूद रहे बाद में वन विभाग वालों को सूचित किया गया बाद में वन विभाग आकर ले गए गांव में चर्चा हो रही है कि यह बारासिंघा हिरण कहां से आया अभी तक यह पता नहीं चल पाया हो सकता है कहीं ना कहीं यह शाहपुर के जंगलों से नदी के किनारे किनारे यहां आ गया हो, भूले भटके जानवरों की तरह पहुंच गया आवारा कुत्तों की वजह से इसको छोटे आई और काफी स्वस्थ पड़ा हुआ था कुटी पर इसको जीवन रक्षा देने के लिए लोगों ने इसे सुरक्षित बांध दिया। और एक हिरण की जिंदगी को सुरक्षित कर लिया गांव के सभी जिम्मेदार लोगों ने सुरक्षित हाथों में वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दे दिया।