*चोरों ने हनुमान मंदिर को बनाया निशानामंदिर से घंटे चोरी*
,*जिले में मंदिर चोरी की घटनाओं में हो रही वृद्धि*
*घटना को लेकर ग्रामीणों मेंआक्रोश*
माता चरण पाण्डेय
बरईपार
जनपद में लगातार हो रही मंदिर की चोरियों में वृद्धि देखी जा रही है ,ताजा मामला तेजी बाजार थाना क्षेत्र के मरगुपुर गांव में स्थित हनुमान मंदिर में घंटे चोरी का आया है ,जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर से घंटे इत्यादि समान उठा ले गए ,मंदिर चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीण अरविंद सिंह और हिलाली ग्राम प्रधान आजाद सिंह ने बताया कि शनिवार रात चोरों ने उक्त हनुमान मंदिर से 21-21 किलो के 2 घंटे और छोटी-छोटी घंटियां चुरा ले गए । जब गांव वाले सुबह पूजा करने के लिए आए तब उन्हें पता चला कि घंटे चोरी हो गए है, हनुमान मंदिर में घंटे चोरी होने की सूचना मिलते ग्रामीणों द्वारा डायल 112 नंबर पुलिस को दे दी गई है। चोरी की घटना की सूचना लिखित तहरीर के आधार पर तेजी बाजार थाने में भी दे दी गई है। वहीं जिले भर में मंदिर चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। आपको बताते चलें कि बीते कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र स्थित भैंसासुर मंदिर पर भी चोरों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था मंदिर स्थित छोटे-छोटे काफी घंटे चोर उठा ले गए थे।
