*कोर्ट के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार*
प्रेम शर्मा
शाहगंज के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा तिराहे से शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी मिठाई लाल को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसका चालान न्यायालय भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि वह शौच के लिए सिवान की तरफ गई थी। रास्ते में खेत में घात लगाए बैठे दो सगे भाई व भतीजे मिठाई लाल ने उसे पकड़ खेत में जबरन खींच ले गए। आरोप है कि उसका मुंह दबाकर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की सूचना थाने पर दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। विवश होकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। थाना प्रभारी मुन्ना राम ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दो सगे भाई व भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार किया गया है।