*छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने नाबालिक लड़की को छत से फेंका नीचे, हालत गंभीर*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो- तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
जौनपुर कोतवाली थानाक्षेत्र में एक मोहल्ला निवासी नाबालिक लड़की द्वारा छेड़खानी का विरोध किया तो दुष्कर्म की नीयत से छेड़खानी कर रहे युवक ने उसे छत के नीचे फेंक दिया ।घटना में नाबालिक लड़की बुरी तरह घायल हो गई। मां रूबी देवी की पुलिस को दी गई लिखित तहरीर के अनुसार गुरुवार की शाम वह खेत में काम करने गई थी। उसी समय उक्त नाबालिक आरोपी मौका पाकर उनके घर की छत पर चढ़ गया। दुष्कर्म की नीयत से पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने पुत्री को छत से नीचे गिरा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है। पीड़िता की मां तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, पाक्सो एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 11 वीं कक्षा के छात्र नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही।