*महराजगंज थाना क्षेत्र में गिट्टी प्लांट के पास बाइक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत*

*महराजगंज थाना क्षेत्र में गिट्टी प्लांट के पास बाइक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत*

 

*बारात से वापस लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत ,दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल*

*****************************

*संवाद—- प्रशांत तिवारी*

महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा थाना महाराजगंज मार्ग पर गिट्टी प्लांट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बोलेरो व बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक प्रतापगढ़ जिले के सलाहपुर बंधवा बाजार थाना पट्टी निवासी सुभाष गौतम पुत्र लालमणि गौतम, अपने मित्र धीरेंद्र कुमार पुत्र गुरदास निवासी बिझवट, थाना महराजगंज के साथ बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चला रहे सुभाष गौतम की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पीछे बैठे धीरेंद्र कुमार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महराजगंज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है। तथा गंभीर रूप से घायल धीरेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए घायल युवक का प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *