*पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली*

*पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली*

प्रेम शर्मा

जौनपुर | शाहगंज क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जिसका नाम मनीष यादव है यह जौनपुर जिले के जलालपुर का रहने वाला है|

खेतासराय पुलिस को रविवार की देर रात एक बदमाश संग थाना क्षेत्र के ग्राम भुड़कुडहा में मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी सोंधी पर इलाज के लिए भर्ती कराया। बदमाश पर जिले के तीन थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के पास से एक तमंचा, तीन खोखा और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय ने बताया कि रविवार 2 जून 2025 रात करीब साढे़ बारह बजे मानीकला चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार राय सोंगर बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार आजमगढ़ की तरफ से आता दिखा। जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने चौकी प्रभारी के उपर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया और गाली देता हुआ तेज गति से मानीकला की तरफ भाग निकला।चौकी प्रभारी ने उसका पीछा किया और थानाध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ सरायख्वाजा बॉर्डर से भुडकुडहा गांव होते हुए मानीकला की तरफ बढ़े। इसी दौरान नियाज स्कूल से करीब 200 मीटर पहले संदिग्ध बाइक सवार ने खुद को घिरा देखकर बाइक मोड़कर भागा तो अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने उसको चेतावनी देते हुए रुकने के लिए कहा तो उसने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। गोली थानाध्यक्ष के कान के पास से निकल गई। पुलिस ने दोबारा चेताया लेकिन उसने फिर फायर किया। इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाश पर गोली चलाई। उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।बदमाश ने अपना नाम मनीष यादव निवासी बहरीपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया। बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार के लिए पीएचसी सोंधी खेतासराय में भर्ती कराया गया तथा उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बदमाश के खिलाफ जौनपुर के जलालपुर थाने में जान से मारने की धमकी देने का , केराकत में आर्म्स एक्ट के तहत दो और खेतासराय थाने में भी आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *