कस्तूरबा विद्यालय की सोलह छात्राएं अचानक बुखार से पीड़ित :-
———————————————————
तीखी आवाज़
संवाददाता – गुप्तेश्वर नाथ शुक्ला
नौपेड़वा, बक्सा, जौनपुर

नौपेड़वा,जौनपुर–
बक्सा बीआरसी केंद्र के पास बने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं में सोलह छात्राएं अचानक बुखार से पीड़ित हो गईं जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया सभी छात्राओं को वार्डेन ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया जहां जांच करने के बाद चिकित्सक ने वायरल फीवर बताया |कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन नूतन गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की शाम विद्यालय की कुछ छात्राएं बुखार से पीड़ित दिखिं तो एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद वापस भेज दिया |डॉक्टर आलोक रघुवंशी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा वंदना, अंजली, काजल, चहक, सृष्टि, मनीषा, कुसुम, चांदनी, अंजली, अन्नू, सीमा, लक्ष्मी, नेहा स्वेता,और संगम की सीबीसी जांच की गई जांच रिपोर्ट में सभी छात्राएं वायरल बुखार से पीड़ित मिली जांच एवं इलाज करने के बाद सभी छात्राओं को वापस विद्यालय भेज दिया गया |