पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंगरामऊ में समर कैंप का आयोजन हुआ।

बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय में 21 मई से 10 जून तक 7 बजे से 10 बजे तक बच्चों को समर कैंप में उनकी रुचियों और खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराकर उत्साहित करना है।जिससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास हो।इस कैंप में विभाग द्वारा बच्चों को मौसमी फल,चना, गुड़ एवं ग्लूकोज बिस्कुट आदि का प्रबंध किया गया है।इससे बच्चे और उनके अभिभावक बहुत प्रसन्न है।इसकी मानीटरिंग खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडे जी द्वारा निरंतर करते हुए सभी को निर्देशित किया जा रहा है।
इस कैंप में बच्चे कुल17 कार्य दिवस में विभिन्न प्रकार के आसन,पी टी,खेल कूद के माध्यम से शिक्षा,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नैतिक शिक्षा द्वारा व्यवहार में परिवर्तन आदि का ज्ञानार्जन बच्चे प्राप्त करेंगे। बच्चे को एक आनंदमय माहौल की अनुभूति हो इसका मुख्य उद्देश्य है।पूर्व ए आर पी राजभारत मिश्र ने बच्चों को वृक्षासन कराया और इसके लाभ के बारे में बताया।इस अवसर पर विद्यालय के अनुदेशक राकेश कुमार सिंह,शशि कला यादव,आशुतोष प्रताप सिंह एवं प्रधानाध्यापक अनवर अब्बास खान उपस्थित रहे।