*जिला अस्पताल पैथोलॉजी में कार्यरत संविदा कर्मी नवयुवक की सड़क दुर्घटना में मौत
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता – तीखी आवाज, 24.in मछली शहर*
मछली शहर कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले टटिहरा गांव का निवासी धर्मेंद्र यादव (30) पुत्र उमाशंकर यादव जिला अस्पताल जौनपुर में पैथालाजी विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर संविदा पर तैनात था। वह बुधवार सुबह घर से बस पकड़कर कर मछलीशहर रोडवेज पहुंचा। वहा से वह सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहा था कि बगल से गुजर रही ट्रक ने उसे धक्का मारा, जिससे वह सड़क पर गिर गया और ट्रक के अगले टायर के नीचे दब गया। टायर के नीचे दबने से युवक का शरीर टूटकर दो हिस्सो मे बंट गया।घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज कृष्णा नंद यादव ने मौके पर पहुंच कर लोगों की सहायता से एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में पहुंचते ही ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धर्मेंद्र का विवाह लगभग छह वर्ष पूर्व हरदुआ निवासी पूजा से हुआ था। मृतक के दो पुत्र में रिषभ चार वर्ष और बेबो दो वर्ष का है। पत्नी पूजा का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के बड़े भाई महेंद्र यादव प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं।
*जिला अस्पताल पैथोलॉजी में कार्यरत संविदा कर्मी नवयुवक की सड़क दुर्घटना में मौत*
