*पुलिस और गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़,गौ तस्कर के पैर में लगी गोली*
प्रेम शर्मा
जौनपुर सोमवार की भोर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है |
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सोमवार को थानाध्यक्ष बक्शा व थानाध्यक्ष तेजीबाजार द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति का सघन चेंकिग किया जा रहा था।
इसी समय मुखबिर से जानकारी मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति बक्सा हाइवे से चुरावनपुर की तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर समय करीब रात करीब एक बजे पुलिस बल चुरावनपुर जाने वाली सड़क से लगभग 100 मीटर आगे नहर की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों का इंतजार करने लगे।
थोड़ी ही देर में बक्सा हाइवे की तरफ चुरावनपुर जाने वाली सड़क पर एक बाइक तेजी से आती हुई दिखाई दी। पुलिसकर्मियों को देखकर बाइक सवार भागने की फिराक में दाहिने मुड़ा लेकिन अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।
दूसरे साथी ने पुलिस टीम को आता देख खेत की तरफ भागाऔर पुलिस टीम पर फायर भी किया। आत्मरक्षार्थ कमर के नीचे लक्ष्य कर थानाध्यक्ष तेजीबाजार ने एक राउंड फायर किया। इससे एक बदमाश के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। यह देख उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
घायल बदमाश से पूछने पर अपना नाम राजू यादव (21बर्ष) पुत्र नन्हेलाल निवासी मथुरापुर कोठवां थाना जलालपुर,जौनपुर बताया। उसने भागे हुए बदमाश का नाम काजू पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर, वाराणसी बताया। अभियुक्त राजू के पास से एक तमंचा, 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक (UP62CJ8572) बरामद हुआ है।