*महराजगंज खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई अमान्य विद्यालयों को किया सील*
*सिरकोनी विकासखंड के भी दो स्कूलों को किया गया सील*
**************************
*संवाद– प्रशांत तिवारी*

जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर महाराजगंज खंड शिक्षाधिकारी रमेश चंद पटेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ कई मानक विहीन ढंग से चलाए जा रहे विद्यालयों आजाद कांवेंट स्कूल, बहोरीकपुर, ज्ञान दीप चिल्ड्रन गार्डन पब्लिक स्कूल लोहिंदा, जे एल गुप्ता एकेडमी महराजगंज, सरस्वती ज्ञान मंदिर को बंद करवा दिया है तथा इसमें नामित बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करा दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा
सभी विद्यालयों के कार्यालय को सील करते हुए सख्त चेतावनी दी गई कि अगर कोई संचालक फिर से विद्यालय चालू करता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। वही जनपद के सिरकोनी विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बिना मान्यता के मानक विहीन पाए जाने पर दो विद्यालयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।