*प्रतापगढ़ पूर्वी पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि व सलामी*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर शहीद फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। फायर स्टेशन सदर पुलिस लाइन परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने शोक परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने शहीद फायर कर्मियों को सलामी दी। इस अवसर पर अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 16 अप्रैल तक चलेगा। एएसपी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फायर कर्मी बैनर और पोस्टर लेकर शहर में निकले।
वे लोगों को अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगे।कार्यक्रम में सीएफओ राजू और प्रभारी सीएफओ अतुल त्रिपाठी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी शहीद फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मृति दिवस परेड और पिन फ्लैग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।