*मुंगरा बादशाहपुर युवक की बेल्ट की पिटाई मामले में पुलिस अधीक्षक जौनपुर सख्त*
*तीखी आवाज न्यूज़ का दिखा असर,इंस्पेक्टर समेत हाथ पकड़ने वाले6 संबंधित पुलिस कर्मी निलंबित*
****************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
मुंगरा बादशाहपुर थाने के अंदर युवक की बेल्ट से पिटाई किए जाने के मामले का वीडियो तीखी आवाज सहित विभिन्न सोशल सोशल मीडिया चैनलो पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्कालीन इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 14A की कार्यवाही के सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि वर्दी पहनकर किसी भी कर्मचारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया जिससे पुलिस की छवि पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। थाने में खंभे से बांध बांधकर जानवरों जैसी पिटाई एक निंदनीय घटना है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जो भी इस घटना को देखा चारों तरफ ही इस निंदनीय घटना की निंदा हो रही है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। तथा साइबर सेल प्रभारी दिलीप सिंह को मुंगरा बादशाहपुर की कमान सौंपी गई है।
