राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उo प्रo लखनऊ के निर्देशानुपालन में डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के द्वारा जनपद के प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालयों के कक्षा 01 से 03 तक के विद्यार्थियों का निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से आकलन कराया गया था। जिसमें जनपद के 582 प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों की निपुण दक्षताएं 20% से कम पायी गयी थी।

जिलाधिकारी महोदय, जौनपुर के निर्देश के क्रम में तथा डायट प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 20% से कम निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक कार्यशाला का आयोजन दिनांक 10-07-2023 से 17- 07- 2023 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,
