उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3 बदमाशों ने मिलकर 130000 लूट किया ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3 बदमाशों ने मिलकर 130000 लूट किया ।

सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता- तीखी आवाज , लखनऊ

लखनऊ के नाका हुसैनगंज ओवरब्रिज पर प्लाईवुड व्यापारी अरुण जिंदल के कर्मचारी अंकित यादव और अर्जुन राठौर ने बुधवार रात बाइक सवार युवकों पर13 लाख रूपये लूटने की सुचना पुलिस को दी । पुलिस ने जांच पड़ताल किया । और पीड़ित अंकित व अर्जुन ने अलग-अलग बयान पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ मैं सामने आया कि दोनों लोगों की मिलीभगत से पैसा हड़पने के नियत से पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी । पुलिस ने पैसे की बरामदगी के लिए के लिए देर रात तक पूछताछ की ।
अलीगंज के निराला नगर निवासी अरुण जिंदल प्लाईवुड व्यापारी हैं। बुधवार दोपहर को अरुण जिंदल ने अपने कर्मचारी अंकित यादव व अर्जुन राठौर को कैश कलेक्शन के लिए भेजा था । दोनों तिलक नगर निवासी अशोक शर्मा से रुपए लेकर लौट रहे, थे। रास्ते से ही दोनों फोन कर अपने मालिक अरुण जिंदल को फोन कर नाका हुसैनगंज ओवर ब्रिज पर असलहा के बल पर 13 लाख रुपए की लूट की सूचना दी। कर्मचारियों के साथ हुई वारदात का पता चलते अरुण जिंदल भी घटनास्थल पर पहुंच गए । इसी बीच कैसरबाग नाका व हुसैनगंज थाने की टीम भी पहुंच गई । जानकारी पर जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, डीपीपी मध्य अपर्णा रजक कौशिक, एडीसीपी मनीषा सिंह और एसीपी कैसरबाग भी पहुंचे थे । जांच में लूट संदिग्ध मिलने पर, पुलिस टीम दोनों कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की तो लूट की कहानी झूठी निकली । कर्मचारी अंकित व अर्जुन ने सूचना दी कि ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही दो बाइक सवार व तीन बदमाश आ गए। एक ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक ली । वही पीछे से आए दो बदमाशों ने असलहे के बल पर बैग को छीन लिया ।
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत ने बताया कि दोनों बदमाशों के अलग-अलग दिशा में भागने की जानकारी दी । जिसके आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने गए। लेकिन कहीं भी व्यापारी के कर्मचारी के पीछा करते हुए कोई बाइक सवार नजर नहीं आया । आरोपियों के निशानदेही पर13 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं । विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *