*बिजली का तार टूटने से उठी चिंगारी के कारण ग्रामीणों का हुआ नुकसान*

*बिजली का तार टूटने से उठी चिंगारी के कारण ग्रामीणों का हुआ नुकसान*

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

वाकया है लम्भुआ विधानसभा की अंतर्गत लाल का पूरा जाटुपुर वा चौकिया के ग्रामीणों की फसल कुछ कटी हुई थी हार्वेस्टर द्वारा और कुछ खेत में खड़ी थी बिजली के तारों से निकली चिंगारी की वजह से लगभग 200 बीघे की फसल व उनके अवशे

को अपनी आगोश में लेते हुए जलकर खाक हो गया ग्रामीणों ने खूब मेहनत की हरि टहनियों से बुझाने का खूब प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका

लगभग डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद अग्निशमन द्वारा भेजी गई छोटी गाड़ी से पानी मार कर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया जानवरों के भूसे का भी काफी नुकसान हुआ है

और कुछ किसानों की खड़ी फसल भी जलकर खाक हो गई मौके पर ग्रामीणों के साथ-साथ चौकिया ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि भी मौजूद रहे प्रधान जाटुपुर भी अपने गांव की जनता के साथ आग बुझाने के प्रयास में लग रहे कोई फायदा नहीं हुआ हवा चलने के कारण ग्रामीण भी अपनी फसल बचाने में नाकाम रहे सबसे बड़ा संकट जानवरों के चेहरे के लिए हुआ इंसान तो इधर-उधर से भी कर सकता है

अपने खान-पान की व्यवस्था परंतु घर में पालतू जानवरों के लिए भूसे की कोई भी व्यवस्था नहीं बची मौके पर डायल 112 वा थाने की पुलिस अग्निशमन के साथ-साथ लग रहे मौके पर राजस्व से लेखपाल ब्रजेश उपाध्याय वा लेखपाल प्रज्ञा सिंह किसानों के हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे वा रिपोर्ट आख्या तैयार करने वा शासन स्तर पर जानकारी का आदान प्रदान कर सके किसी की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ साल भर की गृहस्थी का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जो घटना के देखने पर बयां कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *