भारत को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें- सीडीओ
जिले वासियों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील
सुलतनपुर- सीडीओ अंकुर कौशिक ने पंचायती राज विभाग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए सबसे अपील की वे अपने आसपास के लोगो को आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदान अवश्य करें। यही मौका है अपने सपनों का भारत अपने अनुसार वे स्वयं बना सकते हैं।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से और शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
सीडीओ ने जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आवाहन किया और लोगो को प्रेरित करने हेतु अपील किया।
सीडीओ ने कहा कि मतदान को अधिकार नहीं कर्तव्य मानकर मतदान अवश्य करें। सीडीओ ने कहा कि वे स्वयं जिले में मतदान करेंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल,बीएसए दीपिका चतुर्वेदी व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल