*राष्ट्रीय राजमार्ग पर पखरौली स्टेशन के पूर्वी तरफ के पुल निर्माण से यात्रा होगी आसान*

*राष्ट्रीय राजमार्ग पर पखरौली स्टेशन के पूर्वी तरफ के पुल निर्माण से यात्रा होगी आसान*

 

अशोक कुमार वर्मा

 

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

 

सुल्तानपुर से वाराणसी जाने के लिए रेलवे स्टेशन पखरौली पर ऊपरगामीपुल जिसका काम काफी दिन से चल रहा था कार्यकारी संस्था गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा यह कार्य कराया जाना था परन्तु कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए इस ऊपरगामीपुल और पुल के पास से सड़क को जोड़ने वाली आर सी सी सड़क बनने में जो अर्चन आ रही थी वह रेलवे द्वारा परमिशन न मिलाना जिसके कारण ईस पुल का निर्माण भी बिलम्ब से हुआ रेलवे के ऊपर बनाए जाने वाले स्ट्रक्चर को दोनों तरफ बना लिया गया है और पूर्वी तरफ का स्ट्रक्चर बनना बाकी है जिसमें रेलवे से कोई परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है लेकिन पश्चिम तरफ की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है शेष 900 मी आर सी सी बनाकर सड़क में जोड़ना ही शेष बचा है उसका भी कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है इस काम को करने के लिए विद्या कंस्ट्रक्शन कंपनी और आलोक इंफ्रास्ट्रक्चर के जिम्मे है कार्य पूरा हो जाने के बाद लखनऊ से वाराणसी सड़क के रास्ते जाने के लिए हनुमानगंज बाजार में स्थित रेलवे क्रॉसिंग का घंटों जाम लगा जाया करता है जिससे दूर जाने वाले लोगों को अवश्य समय की बचत होगी और जाम से निजात भी मिलेगी वही एक बात यह भी बताना बहुत आवश्यक है कि सड़क का अधूरा निर्माण उसके बाद भी बैती कला टोल प्लाजा पर टोल की वसूली कितना प्रतिशत जायज है जिसकी वसूली विगत एक वर्षों से हो रही है शासन बेखबर है अथवा शासन को पता होने के बाद भी शासन इस तरफ सोचने के लिए क्यों नहीं विवश है जनता की गाढी कमाई को असुविधाओं के बाद भी लिया जा रहा है अथवा वसूला जा रहा है पूरी तरह सुचारू रूप से संचालन में लगभग तीन से चार माह लग सकता है परन्तु एक लेन चालू करने में कोई भी असुविधा लगभग एक माह बाद नहीं होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *