*प्रतापगढ़ /थाना क्षेत्र नगर कोतवाली मे शराब पी रहे संदिग्धों की पुलिस से हुई झड़प मुकदमा हुआ दर्ज 03 गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के जोगापुर में शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। नगर कोतवाली को सड़क किनारे कुछ लोगों के शराब पीने की सूचना मिली थी। सूचना पर भंगवा चुंगी चौकी प्रभारी अंकित श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।जब पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की तो वे भड़क गए। करीब 10 लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की बाइक की चाबी छीन ली और उनकी वर्दी का बिल्ला नोच लिया। आरोपियों ने पुलिस का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया शहर कोतवाल और सीओ सिटी शिवनारायण वैश पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस हमले में चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए।अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है।