कम्पोजिट विद्यालय -छतौली , विकास क्षेत्र -सिकरारा में रसोइयों के मृत परिवार के सहयोग के लिए आज दिनांक- 17-04-2025 को कुल- 60000/-रुपए की सहयोग की धनराशि आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा श्री अजीत कुमार सिंह के द्वारा दोनों रसोइयों को दिया गया। ऐसे मौके पर न्याय पंचायत -डमरूआ के प्रभारी श्री विजय बहादुर सिंह, संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री शैलेश सिंह देव, उच्च प्राथमिक विद्यालय संगठन के मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह, श्री श्री प्रकाश मिश्र, श्री अरून्जय सिंह,श्री राजेंद्र प्रताप यादव, श्री हर्ष कुमार सिंह, श्री राजेश कुमार यादव,श्री हंसराज प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री भानु प्रकाश मिश्र, श्री अंकित सिंह एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।कंपोजिट विद्यालय छतौली के समस्त अध्यापक (स्टाफ) रसोईयों के सहयोग के लिए आप सभी का आभार तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मृत रसोईयों के परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट करते है।🙏
60000/-रुपए की सहयोग की धनराशि आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा श्री अजीत कुमार सिंह के द्वारा दोनों रसोइयों को दिया
