*प्रतापगढ़/थाना नबावगंंज पुलिस द्वारा 04 अदद देशी बम के साथ अन्तर्जनपदीय 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*थानाध्यक्ष नवाबगंज संतोष कुमार सिंह के कार्यभार संभालने के बाद अपराधियों पर ताबक तोड कार्यवाही*
अनिल मिश्र
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी नवाबगंज सन्तोष कुमार सिंंह के नेतृत्व में उ0नि0 शिशिर पटेल मय हमराहीयान उ0नि0 गुलाब सिंह, का अनिल यादव, म0का0 गुन्जन पाण्डेय, उ0नि0 मुकेश सिंह परिहार, का0 नीरज पटेल, का0 विपिन चौधरी व का कृष्ण कान्त, चालक का० नवीन यादव द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, दिनांक 16.04.2025 को 04 अदद देशी बम व अभियुक्तों की तलाशी करने पर घरों के ताले तोडने का सामान 01 अदद काला रंग का बैग, नौ अदद अलग-अलग मोटर साइकिल के चाभी के गुच्छे, एक अदद प्लास, एक अदद पेचकस, दो अदद रॉड व दो अदद मोवाईल फोन, 2700/- रूपया के साथ 02 अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों, 01. बल्लू पुत्र कल्लू उम्र करीब 40 बर्ष निवासी खागा धूमनगंज थाना खागा जनप फतेहपुर, 2. वारिश पुत्र हिदातुल्ला उम्र करीब 24 बर्ष निवासी ग्राम कोरांव थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत फूलचन्द्र की बाग ग्राम बरियांवा के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के पास से बरामद 04 अदद देशी जिन्दा बम के संबंध में थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0 50/2025 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य मोबाइल स्वामिनी के चेहरे पर लौटाई मुस्कान*
थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया आवश्यक कार्यवाही करते हुए 01 गुमशुदा मोबाइल को बरामद किया गया। मोबाइल स्वामिनी को सूचना देकर बुलाया गया एवं मोबाइल स्वामिनी को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामिनी द्वारा मोबाइल पाकर थाना नवाबगंज पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।