*गंगा दशहरा के कार्यक्रम की तैयारियों का किया स्थलीय निरिक्षण*
 
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
जनपद सुल्तानपुर के लम्भुआ में पौराणिक गंगा दशहरा स्नान जैसे धार्मिक कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए ज्वाइंट
मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगल (IAS) और क्षेत्राधिकारी लम्भुआ खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ और क्षेत्राधिकारी कादीपुर में धौपाप घाट का और मंदिर का जमीनी सत्यापन किया
 घाट का और मंदिर का जमीनी सत्यापन किया
श्रद्धालुओं के लिए कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूर्व में जैसी व्यवस्थाएं होती रही है  को सुचारू रखने के लिए संबंधित सभी विभागों को दिशा निर्देश देने का लिखित रूप से पत्र के माध्यम से सभी को अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने का दिशा निर्देश भी दिया
को सुचारू रखने के लिए संबंधित सभी विभागों को दिशा निर्देश देने का लिखित रूप से पत्र के माध्यम से सभी को अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने का दिशा निर्देश भी दिया वहीं जिला पंचायत से लगी हाई मास्ट लाइट जो मंदिर पर लगी हुई है काफी समय से नहीं जल रही है
 वहीं जिला पंचायत से लगी हाई मास्ट लाइट जो मंदिर पर लगी हुई है काफी समय से नहीं जल रही है  इसकी शिकायत प्रधान प्रतिनिधि शिवम सोनकर ने की घाट का निरीक्षण और महिलाओं को चेंजिंग रूम जहां पर वह कपड़े बदलने की व्यवस्था है
इसकी शिकायत प्रधान प्रतिनिधि शिवम सोनकर ने की घाट का निरीक्षण और महिलाओं को चेंजिंग रूम जहां पर वह कपड़े बदलने की व्यवस्था है और खण्ड विकास अधिकारी को जगह-जगह कूड़ा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन और कर्मचारियों को भी लगाने का दिशा निर्देश दिया है
 और खण्ड विकास अधिकारी को जगह-जगह कूड़ा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन और कर्मचारियों को भी लगाने का दिशा निर्देश दिया है  मौसम को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था वा शौचालय की भी व्यवस्था नगर पंचायत लम्भुआ और कादीपुर को दी गई है
मौसम को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था वा शौचालय की भी व्यवस्था नगर पंचायत लम्भुआ और कादीपुर को दी गई है

 
									 
		 
		 
		