प्रतापगढ़ पुलिस और एस .ओ. जी.टीम की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ 25000 इनामी बदमाश के बाएं पैर में लगी गोली

*प्रतापगढ़ पुलिस और एस .ओ. जी.टीम की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ 25000 इनामी बदमाश के बाएं पैर में लगी गोली*

*पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में अपराधियों पर ताबक तोड़ हो रही कार्यवाही*

प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। उदयपुर थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने ऊछापुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश शमीम उर्फ ननकुल्ले को मुठभेड़ में घायल कर दिया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है।पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सांगीपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश की पहचान शमीम उर्फ ननकुल्ले के रूप में हुई है, जो कुरैशी का पुरवा मजरे राहाटीकर का निवासी है। वह 25 हजार रुपये का इनामी था और कई महीनों से फरार चल रहा था। शमीम उर्फ ननकुल्ले के खिलाफ प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना और जनपद रायबरेली में चोरी, गौवध अधिनियम, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित 20 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। यह कार्रवाई प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में की गई। पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *