*मानवाधिकार संगठन ने उठाई आवाज, नगर पालिका प्रशासन के द्वारा हुआ उजाला*
अरुण कुमार जायसवाल
जौनपुर:भंडारी रेलवे स्टेशन के समीप रसूलाबाद क्षेत्र में बने अंडरपास के भीतर और आसपास कोई भी लाइट नहीं होने की वजह से दिन और रात हमेशा घोर अंधेरा बना रहता था| जिसकी वजह से आए दिन लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था| स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां आए दिन चोर उचक्के खड़े रहते हैं जो राहगीरों को परेशान भी करते हैं एक दो घटनाएं भी घट चुकी है| इस समस्या पर “राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव,एवं उत्तर रेलवे जोनल अध्यक्ष विनय जायसवाल” ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि को 12.2.2025 को ज्ञापन देकर लाइट लगवाने के लिए अवगत कराया था| लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्य नहीं किया गया | इसी मार्ग से लाखों दर्शनार्थी चौकियां धाम शीतला माता का दर्शन करने जाते हैं,कितने तो अंधेरा देखकर भय से लौट जाते थे। और दूसरा मार्ग चुनने पर मजबूर हो जाते थे| इसी विषय को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा फिर से आवाज उठाई गई और जल्द से जल्द कार्य को शुरू करने की मांग की गई थी। इस बात को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका प्रशासन के द्वारा 30-3-2025 को अंडरपास में लाइट लगवाने का कार्य संपन्न करवाया गया|
इस अवसर पर चंद्रेश जायसवाल, अंकित मौर्य, राज जायसवाल, मनीष सिंह, विकास विश्वकर्मा, संजय पंडा, मुन्ना यादव, प्रेम शर्मा (मीडिया),रितेश मोदनवाल, मोतीलाल सोनी,विजय अग्रवाल, रोहित शर्मा, संतोष शर्मा,इत्यादि में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे l
*मानवाधिकार संगठन ने उठाई आवाज, नगर पालिका प्रशासन के द्वारा हुआ उजाला*
