*संदिग्ध परिस्थितियों में शटरिंग मिस्त्री का पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

*संदिग्ध परिस्थितियों में शटरिंग मिस्त्री का पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

 

*काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लिया शव को कब्जे में*

 

माता चरण पांडे

पंवारा संदिग्ध परिस्थितियों में शटरिंग मिस्त्री का पेड़ से लटकता शव पाए जाने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, वही पुलिस को काफी मशक्कत के बाद शव कब्जे में लेने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार थाना पवारा के ग्राम गौहानी की मुस्लिम बस्ती का दिलशाद (22) पुत्र रुस्तम उर्फ मक्कर रविवार को दोपहर में अपने दोस्त सलमान और उसके साथ आए चार लोगों के साथ घर से निकला था। सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने घर से 800 मीटर दूर पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता उसका शव देखा। परिजनों ने हत्या होने की बात कहते हुए शव को दो घंटे तक कब्जे में नहीं लेने दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा थाना प्रभारी सुजानगंज व मछली शहर पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। परिजन शव उतारने से इनकार करने लगे। लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक दिलशाद दो भाईयो में छोटा था। भवन निर्माण में शटरिंग का काम करता था। वहीं क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि प्रथम दृश्टया मामला आत्महत्या का मालूम पड़ रहा है पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *