*थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर।*
*थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा 04 वांछित अभियुक्तों को चोरी गयी 01 मो0सा0, 02 अन्य मो0सा0 व चोरी के मो0सा0 पार्ट्स के साथ किया गया गिरफ्तार*
माता चरण पांडे
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर, प्रतिमा वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष मछलीशहर, श्री त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अरबिन्द यादव उ0नि0 शान मोहम्मद मयहमराह द्वारा दिनांक-21.03.2025 को थाना हाजा से रवाना होकर दुधिया नाला बहद ग्राम कौरहा पुलिया बरईपार मछलीशहर रोड पर संदिग्ध ब्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान बरईपार की तरफ से तीन मोरसाईकिल को रोकने पर गाड़ी सवार व चालक गाडी मोड़कर भागने का प्रयास करने पर संदेह होने पर दो मोटरसाईकिल पर बैठे चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1.आदर्श यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव नि0 शाहपुर थाना सिकरारा जौनपुर 2.शुभम पुत्र जिलेदार खरवार निवासी ग्राम गोनापार थाना सिकरारा जौनपुर 3.सत्यम यादव पुत्र लक्ष्मीशंकर यादव निवासी शाहपुर थाना सिकरारा जौनपुर 4.नितीन यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम ककोहिया थाना सिकरारा जौनपुर को 01 मो0सा0 नं0 UP 62 AR 2025 जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 74/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित है एक अदद मो0सा0 KA 03 W 4253 चोरी ,तथा चोरी की घटना मे प्रयुक्त वाहन मो0सा0 UP 62 CZ 0755 तथा एक बोरी मे मो0सा0 के पुराने पार्ट्स के साथ दुधिया नाला कौरहा म0शहर जौनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय मा0 उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश/निर्देशों का पालन किया गया है। तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।