कृषि छात्रों को न स्मार्ट फोन ना ही समय से डिग्री – उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ

कृषि छात्रों को न स्मार्ट फोन ना ही समय से डिग्री – उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ

प्रयागराज – प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज से सम्बन्धित महाविद्यालयो में कृषि स्नातक आठवी सेमेस्टर का अंक पत्र एवं डिग्री समय से जुलाई के प्रथम सप्ताह में छात्रों को उपलब्ध कराई जाए जिससे होनहार छात्रों का नुकसान ना हो क्योंकि कई विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं और काउंसलिंग के लिए डिग्री पूर्ण होने चाहिए जिससे समस्त स्नातक कृषि छात्र परास्नातक में प्रवेश ले सकें। कई महाविद्यालय के कृषि छात्र – छात्राओं ने विश्वविद्यालय को अवगत कराने के लिए इस संबंध में प्रार्थना पत्रों को डाक के माध्यम से निर्धारित पता प्रोफेसर राजेंद्र सिंह( रज्जू भैया) विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज 211010 पर भेज रहे हैं एवं विश्वविद्यालय के निर्धारित ई मेल asuhelpline@gmail.com भर ईमेल भी कर रहे हैं तथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पूछताछ नंबर 8318012968 शांतिपूर्ण तरीके से निरंतर पूछताछ कर रहे हैं। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ लगातर विश्वविद्यालय से वार्तालाप कर संपर्क में है तथा विश्वविद्यालय ने पूर्ण भरोसा जताया है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी कर के सभी कृषि छात्र – छात्राओं की मांग को अवश्य पूरा किया जायेगा।

मीडिया में बातचीत के दौरान इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के कृषि परास्नातक छात्र व उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन भी मौन है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित फ्री स्मार्टफोन व टैबलेट की योजना का लाभ भी कृषि छात्रों को नहीं मिला कई बार डैक्यूमेंट्स जमा करवाए गए तथा फॉर्म भी भरवाए गए लेकिन कृषि छात्रों को निराशा ही हाथ लगी। कृषि छात्र – छात्राओं के सभी मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कृषि छात्र – छात्राओं ने प्रयागराज में कई मुद्दों को लेकर कई बार अपनी आवाज उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *