*प्रतापगढ़ में राज्य आमंत्रण ओपन हॉकी में झांसी छात्रावास चैंपियन वाराणसी की विवेक अकादमी को 3-2 से हराया*

अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य आमंत्रण ओपन सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ। 6 से 10 मार्च तक चली इस प्रतियोगिता में झांसी छात्रावास ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में झांसी छात्रावास ने ओलंपियन विवेक अकादमी वाराणसी को 3-2 से हराया। विजेता टीम के लिए राघवेंद्र ने हैट्रिक लगाई।जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों से आई टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेलों से अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। उन्होंने स्टेडियम की कमियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया।पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान ने विजेता टीम को 7 हजार और उपविजेता को 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। भारत विकास परिषद ने टीमों और निर्णायकों को आंवले की बर्फी और मल्टीग्रेन बिस्किट भेंट किए। खेल विभाग ने प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले 10 बच्चों को टी-शर्ट प्रदान की। समापन समारोह में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।