*न भगवान ने किया इंसाफ, न इंसान को आई दया*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
बरईपार
इसे कुदरत की मार कहें या इंसान की बेरहमी कि एक तरफ सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु हो जाने पर परिजनों के साथ अपने गांव क्रिया कर्म करने के लिए गई मनीषा पाण्डेय के झूसी प्रयागराज स्थित मकान में ताला तोड़कर हौसला बुलंद चोरों ने जेवरात इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित 10 लाख रूपये का सामान पार कर दिया।
तेजीबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर सकरा गाँव निवासी आशुतोष पाण्डेय ने झूसी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि 23 सितंबर को सिकरारा थाना क्षेत्र में अपनी सिलेरियो कार से जा रहे एक दवा कंपनी में एरिया मैनेजर उनके भाई आनंद प्रकाश पाण्डेय पुत्र स्व० रामदत्त पाण्डेय को एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
इस दुखद सूचना पर प्रयागराज के झूँसी थाना क्षेत्र के नैका महीन मुहल्ला स्थित मकान पर ताला बंद करके उनकी पत्नी मनीषा पाण्डेय बच्चों के साथ रोती-बिलखती अपने गांव रामपुर सकरा पहुंची। अंतिम संस्कार व तेरही का कार्यक्रम निबटाने के बाद 10 अक्टूबर को अपने प्रयागराज स्थित मकान पर पहुंची तो देखा कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखा गैस सिलेंडर, इनवर्टर बैट्री, कपड़ा, साड़ी, सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग दस लाख रूपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर बाथरूम में लगी टोंटी तक उखाड़ ले गए। एक तरफ कुदरत की मार से बेहाल परिवार अपने आँसू भी नहीं पोंछ पाया था तभी बेरहम इंसानों ने एक ऐसा दर्द दिया जो उनके परिवार को आजीवन सताता रहेगा।