*प्रतापगढ़ पुलिस होली-रमजान से पहले अलर्ट बिना हेलमेट और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही का निर्देश*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ पुलिस ने आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर होली, रमजान और ईद-उल-फितर के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की तैयारी की जा रही है।क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने थाना दिलीपपुर और कंधई क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। उन्होंने संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त की। पुलिस टीम ने वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की। बिना हेलमेट और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।पुलिस ने शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया।
दुकान संचालकों को सख्त हिदायत दी गई। दुकानों के सामने सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों की भी जांच की गई। साथ ही स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया। खुलेआम नशा करने, अराजकता फैलाने और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।