*सपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या* 

*सपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या*

*************************

अरुण कुमार जायसवाल

लाइन बाजार थाना क्षेत्र में सपा बूथ अध्यक्ष की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई उनका शव टेलीफोन एक्सचेंज के बगल रोड के किनारे मिला, जानकारी मिलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार

परियावा गांव निवासी राजेश यादव उर्फ नाटे (50) दूध का व्यवसाय करते थे। साथ ही सपा कार्यकर्ता के तौर पर भी सक्रिय थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उनका गला धारदार हथियार से काटा गया है। सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं । घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने बताया कि राजेश यादव सपा बूथ अध्यक्ष के साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता थे। रात आठ बजे वे रामदयालंगज बाजार से घर लौट रहे थे। साजिश के तहत हत्या की गई है।एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि परिजनों की नामजद तहरीर पर राहुल यादव नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस की कई टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *