*देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन”एक शाम अमर शहीदों के नाम*

*देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन”एक शाम अमर शहीदों के नाम*
प्रेम शर्मा


शाहगंज रामलीला मैदान में द स्टार क्लब द्वारा आयोजित देश भक्ति कार्यक्रम “एक शाम अमर शहीदों के नाम” में विभिन्न प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया| प्रतियोगिता में कानपुर डांस एकेडमी ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया| एसडीएक्स शाहगंज डांस ग्रुप को द्वितीय और विश्वकर्मा शिक्षा निकेतन शाहगंज को तृतीय स्थान मिला| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव सिंह एडवोकेट (डब्लू सिंह)रहे| समापन अमित सिंह रामनगर ने किया, डॉक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, विवेक गुप्ता और जमीर अनवर खान के कुशल संचालन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम की सफलता में कमेटी के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा| कार्यक्रम में पूनम जायसवाल समेत बहुत से लोग उपस्थित रहे |कमेटी में सुनील यादव ललई, अरुण कुमार यादव, छोटू यादव, बाबर खान, शाहरुख खान, आरिफ शेख, प्रमोद यादव, आशीष कसेरा और मुन्ना यादव सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं| कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *