*राष्ट्रीय राजमार्ग का काम जोरों पर उसके बाबजूद टोल वसूली जारी*
*लम्भुआ सुल्तानपुर*

राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर भदेंयां स्टेशन के पास बन रहा रेलवे क्रॉसिंग का ओवर ब्रिज अभी कार्य पूर्ण होने में लगभग दो माह का समय लग सकता है कार्य को गति दी जा रही है कोयले की एस को डाल करके पॉल जोड़ने के लिए कार्य चल रहा है वही पुल की दूसरी तरफ पूर्वी लोहे से निर्मित कनेकटिंग सिस्टम को भी किया जा रहा है परन्तु चौकाने वाली बात यह है कि मार्ग अपूर्ण होने के बाबजूद वैती टोल प्लाजा पर टोल की वसूली जारी है जबकि दूरी का निर्धारण भी मानक अनुसार नहीं है जिसकी आवाज काफी लम्बे समय से समाज सेवी संगठन स्पेशल युवा एंटी करप्शन के अध्यक्ष राममणि तिवारी वा संगठन के मिडिया प्रभारी जीतेन्द्र श्रीवास्तव सड़क एवं परिवहन मंत्रालय माननीय नितिन गटकरी को भी पत्राचार के माध्यम से भी अवगत कराया गया सड़क पर अपूर्ण बिजली वा सड़क के किनारे लोहे की गार्डिंग भी नहीं लगाई गई फिर टोल वसूली क्यों और जिम्मेदार मौन क्यों है इस प्रकरण को संजय मेनका गाँधी ने भी संज्ञान लिया परन्तु चुनाव हार जाने के बाद वह भी नवागत सांसद राम भुवाल निषाद जो जिले में कभी कभार भूले बिसरे कार्यक्रम जैसा बचपन में रेडियो पर सुनने को मिल जाया करता था जिले की हालत कुछ इस प्रकार से ही है इस प्रकरण को मंत्री आशीष पटेल ने भी जाना सुना परन्तु सभी ने अनसुना कर दिया कौन सुनेगा किसको सुनाये इसलिए चुप रहते हैं