*प्रतापगढ़/नगर पंचायत ढकवा नहर में पानी ना आने से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी*
*नहर की सफाई न होने से और एक मोटर न चलने से किसानों के खेत तक नहीं पहुंच रहा पानी*

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा पम्प नहर में पानी ना आने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। यहां इस समय गेहूं की फसल को पानी की जरूरत है। वहीं अभी भी नहर का पानी टेल तक नहीं पहुँच पा रहा हैं। अगस्त माह से अभी तक नहर का पानी टेल तक नहीँ पहुँच पा रहा हैं । जिससे हजारों बीघा गेंहू की फसल बिना पानी के खराब होने के कगार पर है। एक तरफ जहां सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो, वही पर नहर के भरोसे पर किसान की फसल सूख रही है।
किसानों कहना है कि ट्यूबवेल से पानी लगवाने के लिए 200 रुपये प्रति घंटा लगता है। किसी तरह गेहूं की बुआई तो कर ली गई हैं ।
अब सिचाई के लिए पैसा कहां से लाऊं। वही किसान शैलेन्द्र कुमार,हरिकेश पाठक ,अभिषेक,शैलेंद्र पाठक,देवेन्द्र प्रसाद मिश्र,हौसिला मिश्र,सुरेश चंद आदि लोगों का कहना है। एक तो इस वर्ष नहर की सफाई भी नहीं हुई है।
जिससे नहर का पानी टेल तक नहीं पहुंचता है । किसानों ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़ा जाए। इससे हम किसानों की फसल बर्बाद होने से बचाया जा सके।
क्योकिं सिचाई का मात्र एक साधन नहर ही है। इसके सहारे किसान अपनी खेती करते हैं, नहर में पानी ना आने से सोनपुरा,पूरा , गांव के किसान नहर में पानी ना आने से परेशान हैं। उनकी फसल पानी ना आने से चौपट हो रही है।अधिशासी अभियन्ता संस्केश्वर नाथ ने बताया कि एक सप्ताह बाद दोनों मोटर चलेगी ।किसानों के खेतों तक पानी पहुँचेगा ढकवा पम्प कैनाल मोटर की केबल एक माह पूर्व चोरी हो गई थी ।पम्प आपरेटर एकलाक अहमद नें पुलिस को तहरीर दी।जिसमें उल्लेख किया कि इब्राहिमपुर गाँव में गोमती नदी पर स्थापित हैं। 1 दिसम्बर की रात में पम्प कैनाल में लगी 95एमएम काँपर की काले रंग की 50मीटर केबल अज्ञात चोर काटकर उठा ले गये ।जिससे पम्प कैनाल बाधित हैं वहीं पर ऑपरेटर ने यह भी बताया दोनों मोटर की तार कटे थे उसे तार वहां पर गिरे हुए थे।जिसको किसी तरह जोड़कर एक मोटर चलाया जा रहा है एक मोटर चलने से नहर में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जब तक दोनों मोटर नहीं चलेगी तब तक किसानो की समस्या दूर नहीं होगी किसानों के खेतों में सिंचाई की आवश्यकता हैं । चोरी की सूचना आसपुर देवसरा पुलिस को दी गई हैं ।अधिशाषी अभियन्ता संस्केश्वर नाथ ने बताया कि एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरी का मुकद्मा दर्ज नहीं कर रही हैं ।खेतों में पानी न पहुँचने से आए दिन आपरेटर को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा हैं ।एसओं आसपुर देवसरा सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पम्प कैनाल की दो मोटर के तार की चोरी की गई सूचना दी गई थी ।जाँच में पाया गया कि काटी गई केबल पम्प कैनाल के स्टोर रूम से कुछ टुकड़े बरामद की गई थी ।चोरी का मामला संदिग्घ लग रही है।पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं ।