*दवा लेने जा रहे भाई व दो बहनों की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो- तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास केराकत कोतवाली पसेवा गांव निवासी लगभग 32 वर्षीय अरुण गौतम अपनी बहन आरती व मौसा राजेंद्र की पुत्री बबीता को बाइक से लेकर दवा दिलाने जा रहा था की सड़क हादसे का शिकार हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को उक्त स्थान पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अरुण (32), आरती (18) और बबीता (12) के रूप में हुई है।हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, और विधिक कार्यवाही करते हुए चालक की तलाश की जा रही है।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।