साढू के साथ पिया शराब साली का किया कत्ल:-
—————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
शाहगंज :खुटहन थाना अंतर्गत जमुनिया हिसामुद्दीनपुर गांव में रविवार की रात साली के घर आई उसकी छोटी बहन व पति में विवाद इस कदर बढ़ गया कि बचाव के लिए आई साली पर उसके जीजा ने ही ईट और पत्थर से हमला कर दिया |सिर में आई गंभीर चोट के चलते साली की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई |घटना की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने आरोपित साढू को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी रक्षाराम बिन्द के घर रविवार शाम उसके छोटे साढू सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना अंतर्गत नागनाथपुर गांव निवासी रंजीत बिन्द अपनी 27 वर्षीय पत्नी रूबी के साथ घर आया था बताया जा रहा है कि आव-भगत में घंटो तक शराब की पार्टी चलती रही जिसको लेकर पत्नी उमा और पति मे विवाद हो गया कहा सुनी इतनी बढ़ी की दोनों में मारपीट हो गई|बीच- बचाव में आई बड़ी बहन रूबी ने उमा देवी को वहां से हटाकर घर के भीतर कमरे में बंद कर दिया| इसी बात को लेकर नशे की हालत में रंजीत अपनी साली से भिड़ गया और उसे भला बुरा कहते हुए पत्नी को कमरे से बाहर बुलाने के लिए कहा |थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपित रंजीत को हिरासत में ले लिया गया है|