*प्रतापगढ़ / थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रांतर्गत केवटली गांव में जबरन खेत का मेड तोड़ देने का आरोप*
*दबंग पड़ोसी खेत मालिक खेत के मेड को तोड़ दे रहा हैं। पीड़ित महिला ने थाने पर की शिकायत की*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के केवटली गांव निवासी प्रेमा पाल ने आसपुर देवसरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है। कि बीते 28 मई को उसके विपक्षी उसके खेत के मेड को तोड़कर अपने खेत में मिला लिया।

जिसकी शिकायत पर 12 जून को पुलिस खड़ी होकर मेड बनवा दिया। महिला का आरोप है कि जब वह अपना खेत देखने गई तो दबंग विपक्षी पुनः उसके बांधे गए मेड को तोड़कर अपने खेत में मिल लिया था। पीड़ित महिला ने बताया कि इसकी शिकायत लेकर जब वह रामगंज चौकी पर गई तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित महिला थाने पर शिकायत लेकर गई तो वहां प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया गया। पीड़ित महिला की कोई सुनवाई कहीं भी नहीं हुई। विपक्षी धनबल में सफल वा सरंहग किस्म का व्यक्ति है। वह कभी भी अप्रिय घटना कारित कर सकता है। पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
Post Views: 752