*प्रतापगढ़ /थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत दो वांछित आरोपी सगे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
आसपुर देवसरा पुलिस ने सोमवार की सुबह मुकदमों में फरार चल रहे वांछित दो आरोपितों को धर दबोचा ।गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया ।विनैका गाँव निवासी राम चन्द्र यादव ने पुलिस को तहरीर दे कर आरोप लगाया कि मेरी पैतृक जमींन हडपने के लिए मुझे जान से मारने की नियत से सुभाष यादव व नवीन चन्द्र यादव मेरे घर में घुसकर दोनों ने गला दबा दिया । धमकी दिए कि अबकी बार जान से मार दो।अबकी जान नही बचनी चाहिए ।मेरी पत्नी मुझे मरा समझकर रोने चिल्लाने लगी तो आरोपितों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी ।इस मामले में आसपुर देवसरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109,119(1),352,351(2)333 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर छापेमारी कर पूर्व जिला पंचायक सदस्य सुभाष चन्द्र यादव व नवीन चन्द्र यादव पुत्रगण राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासीगण विनैका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।पुलिस रिकार्ड मे सुभाष चन्द्र पर हत्या,रंगदारी,सहित कुल 31मुकदमें दर्ज हैं ।वही उसके भाई नवीन चन्द्र पर कुल 12मुकदमें दर्ज हैं ।एसओं सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि सुभाष पर 31व नवीन पर 12मुकदमें दर्ज है।उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।