*ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम*

*ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम*

*************************

माता चरण पांडे

*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*

 

मीरगंज :-

 

मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित ककरहवा के समीप अमाई निवासी आंसू पाल उर्फ चितू 25 वर्षीय पुत्र सत्य नारायण पाल घर से किसी काम से जंघई गया हुआ था। वापस लौटते समय वह जैसे ही ककरहवा के समीप पहुचा था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे गिरकर लहूलुहान होकर तड़पडने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे स्वजनों द्वारा उपचार के लिए मछलीशहर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मनहूश खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक 4 दिन पहले मुंबई से कमाकर घर लौटा था। वह 5 भाइयों में चौथे नम्बर पर था। मृतक बालक की माँ कमला देवी व स्वजनों के करुण—क्रंदन से कोई अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। स्वजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *