हिंदी दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किया विभिन्न कार्यक्रम
सिंगरामऊ (जौनपुर) स्थानीय बाजार में स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स सेंट्रल एकेडमी परिसर में हिंदी दिवस पर गुरुवार को छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमें पेंटिंग, हस्तलिखित कविता, स्केच, वॉल पेंटिंग, हिंदी भाषण, हिंदी कविता का बेहतर स्वरूप प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। हाईस्कूल की दर्जनों छात्राओं बच्चों द्वारा चार्ट पेपर पर कवियों की जीवनी व फोटो उकेरने में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समन्वयक राम आसरे सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई।

विद्यालय में अध्यनरत हाई स्कूल इंटर की छात्राओं ने रंगोली व कवियों के स्केच को बनाकर लोगों के बीच हिंदी दिवस पर अपनी बेहतर प्रस्तुति देने की कोशिश की। छोटे बच्चों ने भी हिंदी दिवस पर भाषण देकर वह कविताओं की प्रस्तुति करके इस पूरे आयोजन को चार-चांद लगाया। अंत में आयोजक ने सभी का धन्यवाद किया। वहां पर कोआर्डिनेटर राम आसरे सिंह, अरविंद दुबे, आलिया, अजय मिश्रा, सहाना, पूजा मिश्रा, ज्योति सिंह, रहनुमा, अर्पिता रावत, तनु निगम, प्रिंसू पाठक, अमृता सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 177